Bajaj Platina 110 : दोस्तों भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई सबसे सस्ती और सबसे अच्छा माइलेज देने वाली Bajaj Platina 110, आपको बता दें की, भारत में Bajaj Platina को सबसे ज्यादा गरीब लोग पसंद करते हैं क्योंकि यह सबसे सस्ती और सबसे अच्छा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल में से एक है।
यदि आप एक मिडिल क्लास फैमिली से ब्लोग करते हैं, और आप एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो Bajaj Platina आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा, क्योंकि यह बाइक सबसे सस्ती बाइक है, और माइलेज में यह बाइक सबसे सही बाइक है, और यह बाइक 80 किलोमीटर का शानदार माइलेज भी देती है, इसलिए यह गरीबों के लिए सबसे अच्छी बाइक है।
Bajaj Platina 110 का दामदार इंजन
दोस्तों इस बजाज प्लैटिना 110 बाइक में आपको कंपनी की तरफ से 115cc वाला दमदार इंजन देखने को मिलेगा, जो इस बाइक में काफी शानदार पावर और टॉर्क निकाल कर देता है, पावर 8.48bhp और टॉर्क 9.81Nm, और इसके बाद आपको बता दें की इस बाइक को कंपनी ने मार्केट में माइलेज के लिए लांच किया है।
जो 115cc के इंजन में 72 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज बताई जा रही है, यह बाइक आपको मार्केट में पांच स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ देखने को मिलती है। और साथ ही आपको बता दें कि इसमें कई प्रकार के कलर मार्केट में उपलब्ध हैं। जैसे रेड ऑरेंज ब्लू ब्लैक डार्क ब्लू कलर उपलब्ध है।
Bajaj Platina 110 में फीचर्स क्या क्या है
दोस्तों आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत बेशक काम है लेकिन कंपनी ने इस बाइक में फीचर्स की कोई कमी नहीं छोड़ी है जिसमें आपको इस बजाज कंपनी की बाइक में ब्रेकिंग के लिए combined brekig system, drum/disc brake both, सुई वाला instrument Console, डिजिटल वाला ओडोमीटर, और सुई वाला ही स्पीडोमीटर देखने को मिलता है।
इन फीचर्स के साथ आपको बता दें कि इस बाइक में लाइटिंग के लिए भी तगड़ा सेटअप लिया है, इसमें आपको हेडलाइट के लिए हाइलोजन बल्ब ब्रेक लाइट के लिए हैलोजन बल्ब और इधर-उधर वाली सिग्नल के लिए भी हैलोजन वाले बल्ब देखने को मिलते हैं।